रानी लक्ष्मीबाई की. जिन्होंने देश की आजादी के लिए 1857 में लड़ी गई पहली जंग में 2 जून 1858 को ग्वालियर किले पर बागी सेना का परचम फहरा दिया था। जनवरी 1858 में अंग्रेज सेना ने झांसी की ओर बढ़ना शुरू किया और मार्च में शहर को घेर लिया था। हफ्तों की लड़ाई के बाद अंग्रेजी सेना ने शहर पर कब्जा कर लिया, लेकिन रानी बेटे दामोदर राव को अपनी पीठ पर बांधा और अंग्रेजों की आंख में धूल झोंक भाग निकलीं. रानी झांसी से कालपी पहुंचीं और तात्या टोपे से जा मिलीं। तात्या और रानी की संयुक्त सेनाओं के ग्वालियर आने की खबर सुन कर अंग्रेजों से नाराज ग्वालियर की सेना ने विद्रोह कर दिया।
Independence day 2023,76th independence day 2020,15 august 2023,independence day 2023 india,Swatantrata diwas,Rani Lakshmi Bai,Manikarnika,Jhansi ki Rani Lakshmi Bai,Queen of Jhnasi Lakshmi Bai,Lakshmi Bai story,Lakshmi Bai 1857 revolt,1857 ki kranti,Jawaji Rao Scindia,Oneindia Hindi,स्वतंत्रता दिवस 2020,76वां स्वतंत्रता दिवस,15 अगस्त 2023,झांसी की रानी,रानी लक्ष्मी बाई,वनइंडिया हिंदी,oneindia hindi
#IndependenceDay2023 #15August2023 #SwatantrataDiwas2023